कैथल में इकलौते बेटे की चाकू से गोद कर हत्या:गली में घेर कर युवकों ने 15 वार किए; पिता व बहन दिव्यांग हैं

कैथल के एक गांव में रात को एक 17 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह किसी काम से गांव की गली में जा रहा था। जैसे ही स्कूल के पास पहुंचा तो युवकों के एक ग्रुप ने उसे रोक कर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। उस पर चाकू से करीब 12 से 15 वार किए गए। वारदात के बाद हमलावर गाड़ी में सवार होकर भाग गए। परिजनों ने रात को उसे पटियाला के अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान गांव थेह मुकेरियां के जयमल (17) के रूप में हुई है। गांव के लोगों ने इसकी सूचना गुहला पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन हत्या का कारण युवकों की आपसी रंजिश अथवा विवाद बताया जा रहा है। परिजनों के बयान अनुसार कार्रवाई गुहला थाना एसएचओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। किशोर के शव का पटियाला में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उसके बाद परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं परिजनों नहीं अभी बताया कि किशोर के परिवार में उसकी एक बहन और माता-पिता हैं। बहन व पिता हैंडीकैप्ड हैं। उसी पर ही परिवार की सारी उम्मीदें टिकी थी। उससे परिवार में गम का माहौल है। वह मजदूरी करके अपने परिवार को चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *