कैथल में दोस्त की जगह परीक्षा देने आया युवक पकड़ा:5 केस जुड़वा अभ्यार्थियों के मिले, वेरिफिकेशन के बाद दिया पेपर

कैथल में सीईटी परीक्षा के दौरान युवक ने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया। परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त अधिकारियों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं जिले के विभिन्न केंद्रों में पांच केस ऐसे भी सामने आए, जिनमें जुड़वा युवक व युवतियां परीक्षा देने के लिए पहुंचे। ऐसे में उनके साथ जुड़वा बहन या भाइयों को कैथल बुलाकर वेरिफिकेशन की गई। जिसके बाद वे अभ्यर्थी परीक्षा दे सके। क्षेत्रीय अधिकारी ने दी शिकायत मुबारक नगर जिला गुन्दूर (आंध्र प्रदेश) के रहे वाले एसके मूसा कलीमुल्ला की शिकायत अनुसार, वह वर्तमान में सनशाइन पब्लिक स्कूल कैथल में क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। सीईटी परीक्षा में केन्द्र अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे। 26 जुलाई को पहली शिफ्ट में परीक्षा के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन द्वारा सूचित किया गया कि रूम नम्बर-14 में एक परीक्षार्थी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा संदिग्ध युवक की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि उक्त रोल नंबर पर उपस्थित युवक का बड़ौदी, जिला जींद निवासी अमित के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक मंजीत बड़ौदी जिला जींद पाया गया। दोस्त के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा इस बारे में थाना तितरम में विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में गांव बड़ौदी निवासी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी द्वारा अपने दोस्त अमित के स्थान पर आपसी दोस्ती में ही परीक्षा देना कबूल किया गया है। आरोपी रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *