कैथल में पानीपत के किसान हत्याकांड पर इनेलो का हमला:प्रदेशाध्यक्ष माजरा बोले- हाईकोर्ट के जज से करवाएं जांच, परिवार को मिले दो करोड़

कैथल में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने पानीपत में हुए किसान मर्डर केस को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। मृतक किसान के परिवार को नौकरी देने की मांग कैथल के आरकेएम फार्म में शनिवार को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मीडिया से बातचीत की। रामपाल माजरा ने मांग की कि मृतक किसान के परिवार को 2 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा आरोपियों पर हत्या की धारा नहीं लगाई जा रही, जो बेहद निंदनीय है। प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने चेतावनी दी कि अगर 10 जून तक सरकार ने इस मामले में हत्या की धारा मुकदमे में नहीं जोड़ी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो इनेलो कार्यकर्ता पानीपत जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। किसान सेल की नई कार्यकारिणी बनाई उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान हितों की लड़ाई को और अधिक मजबूती से लड़ा जाएगा। इस दौरान इनेलो के किसान सेल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और किसान सेल के प्रदेशाध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा की मौजूदगी में जिला और हलका स्तर पर किसान सेल के पदाधिकारियों की घोषणा की गईं। फूल सिंह मंजूरा ने कहा कि किसान वर्ग इनेलो की रीढ़ है और अब नए पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसान हितों की आवाज बुलंद करेंगे। रामपाल माजरा ने नए नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *