कैथल में राजौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। रेप का आरोप पड़ोस के ही एक युवक लगा है। युवक पिछले एक महीने में युवती को ब्लैकमेल कर व धमकाकर कई बार रेप कर चुका था। 14-15 जुलाई की आधी रात को भी आरोपी ने ऐसे ही किया। जब वह बार-बार लड़की को संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा तो लड़की ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। परिजन लड़की को लेकर राजौंद थाना में पहुंचे। पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खाली प्लॉट में ले गया लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के पास ही साहिल नामक युवक के परिवार का भी मकान है। उनका आपस में आना-जाना भी है। करीब एक महीना पहले वह रात के समय शौच लिए घर के बाहर गई थी। इस दौरान आरोपी उसे डरा धमकाकर पास में एक खाली पड़े प्लाट में ले गया और उसके साथ रेप किया। किसी को बताने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसे बार-बार रात के समय खाली प्लॉट में बुलाता और रेप करने के बाद धमकी देकर घर भेज देता। 14-15 जुलाई की रात को भी आरोपी ने उसे प्लॉट में बुलाया और धमकियां देते हुए उसके साथ जबरन संबंध बनाए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने किसी तरह हिम्मत कर अपने परिवार को इस बारे में बताया। आरोपी अब भी उसे धमकी देकर भागा हुआ है। पुलिस ने दर्ज किया केस, होगी जांच : एसएचओ इस संबंध में राजौंद थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि लड़की ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।