कैथल से करनाल जाने वाले लोगों को अब गड्ढों भरे सफर से राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग कैथल करनाल रोड का निर्माण करवाएगा। कैथल में सर छोटू राम चौक से लेकर करनाल बॉर्डर पर पड़ने वाले बस्तली झाल तक इसके निर्माण पर करीब 45 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग के अधिकारियों ने जल्द इस पर काम शुरू करने और इसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है। पंजाब से कनेक्टिविटी का रोड बता दें कि कैथल से करनाल रोड प्रदेश के मुख्य मार्गों में से एक है। यह रोड करनाल व कैथल के अलावा अन्य जिलों की पंजाब से कनेक्टिविटी का बड़ा माध्यम है। इस पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। सैकड़ों की संख्या में गांव मार्ग पर आते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को अब गड्ढों से निजात मिलेगी। इस समय मार्ग के हालात बहुत खराब है। इस पर करीब आधा-आधा फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं जिससे वाहन चालक गड्ढों से बचने के चक्कर में दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जल्द काम शुरू करने की मांग राहगीर, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप, सुनील व नरेश ने बताया कि जो स्थानीय लोग हैं उन्हें तो पता है कि रोड काफी खराब है, लेकिन जो लोग कभी कभार आते हैं, उनको ज्यादा दिक्कत होती है। उनको पता नहीं होता कि रोड पर कहां गड्ढे हैं और कहां पर नहीं। ऐसे में वे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने मांग की कि इसका निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सके। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन वरुण कंसल ने बताया कि इसके लिए 45 करोड़ रुपए का टेंडर अलॉट किया गया है। इसमें बस्तली झाल तक सड़क को बनाया जाना है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि है नवंबर में ही शुरू हो जाएगा और एक महीने के अंदर ही से पूरा करने का प्रयास रहेगा।