कैमूर के रामगढ़ में भाई ने भाई को मारी गोली:घायल शिक्षक के किया वाराणसी रेफर, छत पर चढ़े आरोपी को पुलिस ने दबोचा

कैमूर में भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। छोटे भाई साहिल ने अपने बड़े भाई और शिक्षक अखिलेश कुमार को सिर में गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद को घर में बंद कर लिया और छत पर जाकर बैठ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे बातचीत की। इसके बाद पुलिस ने तब ड्रोन की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई और छत से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरवाजे पर बैठे थे, पीछे से मारी गोली घटना मंगलवार को उस समय घटी जब शिक्षक अखिलेश कुमार अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। अचानक छोटा भाई साहिल आया और पीछे से गोली चला दी। गोली सीधे सिर में लगने से अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। छत पर बैठा है आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी घटना के बाद से आरोपी साहिल ने घर को अंदर से लॉक कर लिया है और छत पर हथियार के साथ मौजूद है। रामगढ़ पुलिस ने पूरे मोहल्ले को घेर लिया है और डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार खुद मौके पर मौजूद हैं। पुलिस लगातार आरोपी से संवाद कर रही है और उसे आत्मसमर्पण के लिए समझाया। फिर धीरे से घर के भीतर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल की बेटियां बोली- चाचा ने पीछे से गोली मार दी घायल अखिलेश की बेटियों किशन और आस्था ने बताया कि “पापा दरवाजे पर बैठे थे। तभी चाचा आए और अचानक पीछे से गोली मार दी। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, माँ भी बाहर गई थीं।” घटना की जांच में जुटी पुलिस मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि, आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर साहिल ने अपने भाई पर गोली क्यों चलाई। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी और दहशत फैल गई है। लोग सहमे हुए हैं और घरों में कैद हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को सुरक्षित पकड़ने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *