कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव में शुक्रवार को साइकिल चोरी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और मारपीट हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP), डीएसपी और थानाध्यक्ष सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए 14 लोगों में 9 नामजद अभियुक्त और 5 विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं। ‘क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी’ नामजद अभियुक्तों में इजराइल अली, मुख्तार मियां, इम्तियाज मियां, शाकिर मियां, एजाज मियां, शाहनवाज, वशिष्ठ राम, अजीत कुमार और त्रिभुवन राम शामिल हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस के पूर्ण नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।