अरेराज प्रखंड के मलाही बाजार में एक कोल्डड्रिंक दुकानदार को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मलाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम छापेमारी की। पुलिस ने दुकानदार नीरज कुमार के पास से 100 ग्राम गांजा बरामद किया। थानाध्यक्ष करण सिंह के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है। नीरज कोल्डड्रिंक की दुकान की आड़ में गांजा का कारोबार करता था। इससे उसकी अवैध गतिविधियों पर किसी को शक नहीं होता था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस थाना क्षेत्र में शराब और अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद कुछ तस्कर अवैध कारोबार में लिप्त हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।