घने कोहरे और शीतकालीन मौसम की चुनौती को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तरी रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। आगामी फॉग सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आज से 28 फरवरी 2026 तक कई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को अस्थायी रूप से रद्द करने की घोषणा की है। यह कदम कोहरे के कारण दृश्यता कम होने, सिग्नलिंग में बाधा और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि: रेलवे अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम एनके झा का कहना है कि सर्दियों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा इतना घना हो जाता है कि ट्रैक पर दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सीमित रह जाती है। ऐसे हालात में ट्रेनों का सुरक्षित संचालन चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसी कारण पहले से ही जोखिम भरे रूटों की पहचान कर इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। दैनिक यात्रियों को होगी परेशानी इस फैसले से अंबाला, कुरुक्षेत्र, पटियाला, धूरी, बठिंडा और नांगल डैम जैसे इलाकों के हजारों यात्रियों को अस्थायी रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये ट्रेनें सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का प्रमुख साधन थीं। अब यात्रियों को बसों, निजी वाहनों या वैकल्पिक ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ने की संभावना है। फरवरी के बाद होगी स्थिति की दोबारा समीक्षा रेलवे अधिकारियों के अनुसार फरवरी के अंत में मौसम की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। यदि कोहरे का असर कम होता है तो मार्च 2026 से इन ट्रेनों का नियमित संचालन फिर से शुरू किया जा सकता है। फिलहाल यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि यह कदम केवल सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है।