कौशांबी में घर में घुसकर महिला का गला काटा:भांजा बोला- 3 लोग बाइक से आए थे, मामी ने कहा रिश्तेदार हैं

कौशांबी में 3 बदमाशों ने एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। महिला के 7 साल के भांजे ने बताया- मैं स्कूल से आया, तो तीन लोग मामी के साथ घर में थे। एक ने मामी के गले पर चाकू रखा था। पूछने पर मामी ने कहा कि ये लोग रिश्तेदार हैं। मजाक कर रहे हैं। इसके बाद मैं कोचिंग चला गया। वापस आया तो देखा तीनों भाग रहे थे। घर के अंदर गया तो मामी की लाश पड़ी मिली। उनके गले से खून बह रहा था। मैंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरी घटना सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर-11 कानेगो का पुरवा में अंजली देवी (30) सास-ससुर, देवर छोटू और भांजे आर्यन के साथ रहती थी। अंजली का मायका सैनी कोतवाली क्षेत्र के बडहरिया गांव में है। उसकी 6 महीने पहले शादी हुई थी। उसका पति दिलीप पटेल दिल्ली में जॉब करता है। बुधवार शाम 5 बजे वह घर पर अकेली थी। उनके ससुर मोहन पटेल और सास खेत में धान कटवा रहे थे। देवर छोटू पेंटिंग का काम करने गया था। भांजा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक बाइक से 3 लोग घर में घुसे। एक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद भाग निकले। भांजे के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसी
घर के बाहर खेल रहा भांजा आर्यन (7) जब घर के अंदर गया, तो अंजली खून से लथपथ पड़ी थीं। इसके बाद उसने शोर मचाया, तो मोहल्लेवाले इकट्‌ठे हो गए। सूचना पर सास और ससुर भी आ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी, सैनी कोतवाली प्रभारी और सिराथू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घर के बाहर खेल रहा था भांजा
भांजे आर्यन ने बताया- मैं सुबह स्कूल गया था। स्कूल से आकर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक से 3 लोग घर पर आए थे। वो लोग मामी के कमरे में बैठे थे। कोचिंग जाने के लिए मैं कमरे में बैग लेने गया। तभी एक युवक ने मामी के गले पर चाकू लगा दिया। इस पर मामी ने मुझसे कहा कि रिश्तेदार है। इसके बाद मैं बैग लेकर कोचिंग पढ़ने चला गया। 1 घंटे बाद घर आया, तो तीनों युवक लाल बाइक से भगा रहे थे। कमरे में जाकर देखा की मामी खून से लथपथ बेड पर पड़ी थी। मैं डर गया। मेरे शोर मचाने पर लोग आ गए। एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सिराथू कस्बे में शाम 6 बजे एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। सिराथू पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से जो भी शिकायत मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ———————————- ये भी पढ़ें…. सोनभद्र में गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, जंगल में मिली लाशें, लड़की का भाई बोला- शादी करा देंगे, मिर्जापुर आ जाओ सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग सामने आई है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विंध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। इससे पहले ही उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी ने चलती कार में अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों को पहले बुरी तरह पीटा। फिर दोनों को गोली मार दी। दोनों के चेहरे को बिगाड़ दिए। पहले लड़की के शव को सोनभद्र के जंगल में फेंका और इसके बाद लड़के के शव को 3 किमी दूर ले जाकर पहाड़ियों से खाई में फेंक दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *