लुधियाना जिले के खन्ना क्षेत्र के गांव इकोलाही में एक 5 वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब बच्चा खेत में चारा काट रहे पिता के साथ था। पिता शिवल यादव शौच के लिए पास ही गए थे। पिता के जाते ही वहां मौजूद 7-8 कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। शिवल यादव जब तक वापस पहुंचे, कुत्ते बच्चे को नोंच चुके थे। बच्चे के शरीर, गले और पेट पर घाव हो गए। परिजन तुरंत बच्चे को खन्ना सिविल अस्पताल ले गए। गंभीर हालत में पटियाला रेफर सिविल अस्पताल की डॉक्टर फ्रैंकी के अनुसार बच्चे की स्थिति नाजुक थी। शरीर पर कई जगह गहरे घाव थे। खून का बहाव भी अधिक था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को पटियाला रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।