खाद्य सुरक्षा विभाग ने 3.5 लाख का खोया कराया नष्ट:कारोबार बंद करने का नोटिस जारी, मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई

मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी में सघन छापेमारी की। यह अभियान त्योहारों पर मिलावटखोरी और अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया। इस दौरान कई दुकानों और स्टोरेज स्थानों की बारीकी से जांच की गई।छापेमारी के दौरान, टीम ने शिवम सिंह के स्टोरेज पर कार्रवाई की। यहां अत्यधिक गंदगी और अस्वास्थ्यकर माहौल में बड़ी मात्रा में सड़ा-गला खोया पाया गया। विभाग ने मौके पर खोया का नमूना लिया और नियमानुसार लगभग 1478 किलोग्राम सड़ा हुआ खोया नष्ट कराया। जिसकी अनुमानित कीमत 3,55,200 रुपए थी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ और डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II मंजुला सिंह ने इस अभियान का नेतृत्व किया। विभागीय टीम ने खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस जारी कर निर्देश दिया कि नोटिस का अनुपालन होने तक कारोबार पूरी तरह बंद रखा जाए। जांच के दौरान, मंडी परिसर में स्वच्छता की कमी, अस्वास्थ्यकर माहौल और खोया के अनुचित भंडारण पर भी ध्यान दिया गया। अन्य व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि वे अपने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश झा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, रवि शेखर, राजेश मौर्य, संदीप सिंह, भैया लाल प्रजापति सहित स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान खोया, मिठाई और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आगामी दिनों में भी जिलेभर में ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *