हरियाणा के पलवल में एक युवक की गली में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव सुबह कॉलोनी के चौक पर खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजन की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू की। परिजन ने बताया कि युवक खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को शव सौंपा, लेकिन परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि पहले हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद शव लेंगे। फिलहाल, शव को पलवल सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक की पहचान इस्लामाबाद के रहने वाले 26 वर्षीय रोहताश के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताई कत्ल की कहानी… पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया
सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। परिजन ने शव लेने से इनकार किया
पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के परिजन ने हत्यारों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया। जिला अस्पताल में परिजन और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने परिजन को समझाने का प्रयास किया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वे फिर भी नहीं माने। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही, रंजिश का शक
जांच अधिकारी ने बताया कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह हत्या किसी आपसी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है।