पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे बिहार के व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। हत्या की इस सनसनीखेज घटना के विरोध में बेतिया के नरकटियागंज में सोमवार की रात व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में जुटे स्थानीय व्यवसायियों ने गुरुद्वारा से कैंडल मार्च निकालकर अपराध के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। यह कैंडल मार्च सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, अम्बेडकर चौक होते हुए शहीद चौक पहुंचा, जहाँ व्यापारियों ने एकत्र होकर प्रशासन से तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान कई व्यापारियों की आंखें नम थीं और चेहरे पर आक्रोश साफ दिख रहा था। प्रदर्शन में शामिल व्यापारियों का कहना था कि जब तक गोपाल खेमका के हत्यारों को सजा नहीं मिलती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद व्यापारियों ने कहा कि अगर पटना जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में एक बड़े व्यापारी की सरेआम हत्या हो सकती है, तो फिर छोटे शहरों में उनका क्या हाल होगा? उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। इस कैंडल मार्च के जरिए व्यापारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि वे अब चुप नहीं बैठेंगे और एकजुट होकर अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाएंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस जनदबाव के आगे कब तक कार्रवाई करता है और दोषियों को पकड़कर सख्त सजा दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाता है।