अमृतसर | बच्चों को खेलों से जोड़ना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि ये समाज में फैल रही बुराइयों से भी बच्चों को दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह बात नशा विरोधी निर्माण समाज संस्था के चेयरमैन बालकृष्ण शर्मा ने भनोट क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित परीक्षण शिविर के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार का सामाजिक वातावरण बना है, उसमें युवा पीढ़ी नकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रही है। यदि हम बचपन से ही खेलों के साथ जोड़ें, तो वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रह जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं।