खैर तस्कर ने फोरेस्टर की गाड़ी को टक्कर मारी:यमुनानगर में 15 किमी तक पीछा किया, खेतों में दौड़ाते रहे स्कॉर्पियो, फिर छोड़कर फरार

यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र में खैर तस्करी का ताजा मामला सामने आया है। रात के समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में खैर के लट्ठे भरकर ले जा रहे तस्करों ने वन विभाग के गार्ड की थार गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान खैर तस्कर ने पुलिस और वन विभाग के गार्ड की गाड़ी का 15 किलोमीटर से ज्यादा पीछा करवाया। बचाव के लिए तस्कर के अपनी गाड़ी को अंबाला के खेतों में मोड़ लिया और कच्ची सड़क पर गाड़ी भगाता रहा। थोड़ी देर में आरोपियों ने गाड़ी रोकी और उसे वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसके अंदर भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद हुई है। वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर फरार खैर तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी गई। पीछे से तस्करों ने थार में कई बार मारी टक्कर वन विभाग के फोरेस्टर गार्ड अंकित कुमार ने बताया कि विभाग काे सूचना मिली थी कि कोट गांव से तस्कर सफेद रंग की स्कॉर्पियों में भरकर खैर ले जा रहे हैं। ऐसे में उसने तस्करों की गाड़ी को ढूंढ़कर अपनी काले रंग की थार से उनका पीछा करना शुरू किया। तस्करों ने गाड़ी पीछे आती देख स्पीड बढ़ा दी। तस्करों की गाड़ी को ओवरटेक कर थार आगे अड़ाकर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने थार में पीछे से कई बार टक्कर मारी, जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। तस्कर यहां पर भी नहीं रुके और सीधा फरार हो गए। खेतों में दौड़ाते रहे गाड़ी फोरेस्टर गार्ड ने कहा कि उसने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया। ऐसे में छछरौली मोड से पुलिस भी तस्करों की गाड़ी के पीछे लग गई। तस्कर आमवाला गांव की तरफ फरार हो गए और बचने के लिए खेतों में गाड़ी घुसा दी। यहां पर भी वे कच्ची सड़क पर गाड़ी दौड़ाते रहे। ऐसे में कुछ दूर चलते ही वे गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस और वन विभाग की टीम ने गाड़ी को जांचा तो उसके अंदर भारी मात्रा में खैर भरी हुई थी। अंकित ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि तस्करी में इस्तेमाल स्कॉर्पियो हाल ही में पुलिस थाने से छुड़ाकर लाई गई थी। पहले भी पुलिस ने इस गाड़ी को खैर तस्करी के मामले में ही जब्त किया था। गाड़ी जब्त कर जांच की शुरू बिलासपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर थी, जब वन विभाग के अधिकारियों ने फोन पर सूचना दी। पुलिस ने छछरौली मोड़ से तस्कर की गाड़ी का पीछा शुरू किया। आखिरकार, आमवाला के खेतों में पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया। तस्कर ने मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ दी और फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में खैर के लट्ठे बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी में दो लोग सवार थे, जो फरार हो गए। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम तस्करों की तलाश में जुट गई है। गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी ने कच्चे रास्ते में अपनी गाड़ी मोड़ ली। पता चला है कि अरोपी रास्ते में कई जगह टक्कर मारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *