‘पटना के गंगा का किनारा मुंबई जैसा लगता है। राजधानी समेत राज्य के हर दिशा में फ्लाईओवर बने हैं। गांव में बिजली, पानी, नली और गली की व्यवस्था है। हर तरह की सुविधाएं जनता तक पहुंच रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के गांव स्मार्ट बन रहे हैं। शहरी सुविधाओं के समान ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं पहले केवल शहरों में उपलब्ध थीं, वे अब गांवों में भी पहुंच रही हैं। इससे ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधर रहा है और वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।’ ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को नालंदा के नूरसराय प्रखंड के म्यार पंचायत में कही। दरअसल, मंत्री ने म्यार पंचायत में 58 लाख रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं का किया उद्घाटन म्यार उच्च विद्यालय में पेबर ब्लॉक का निर्माण: मनरेगा योजना के तहत म्यार गांव के हाई स्कूल में पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा मिलेगी। छठ घाट निर्माण: स्थानीय क्षेत्र विकास योजना और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 6 लाख रुपए की लागत से छठ घाट के निर्माण का शिलान्यास किया गया। इससे स्थानीय निवासियों को छठ पूजा जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उचित व्यवस्था मिलेगी। सड़क निर्माण: म्यार गांव तक पहुंचने के लिए सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क का उद्घाटन किया गया, जो ग्रामीणों की यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी। लोहड़ी प्राइमरी स्कूल: लोहड़ी के प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी का निर्माण कराया गया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा में वृद्धि होगी। उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल के प्रधानाध्यापक ने म्यार उच्च विद्यालय में चारदीवारी की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि चारदीवारी के अभाव में विशेषकर बालिकाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मंत्री श्रवण कुमार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है। बोले- 52 हजार बच्चों के कपड़े की सिलाई का जीविका दीदियों को दिया काम मंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों के 52,000 बच्चों के कपड़े की सिलाई का काम जीविका की दीदियों को सौंपा गया है। इस योजना से लगभग 80,000 महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मंत्री ने राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि असत्य का सहारा लेकर चलने से कोई लाभ नहीं होता। जनता उसी को पसंद करती है जो सत्य के आधार पर काम करता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 वर्षों में बिहार की स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है और आज बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।