गयाजी की 6 सीटों पर जन सुराज ने उतारे प्रत्याशी:5 सीटों पर नए कैंडिडेट्स को मौका, साफ छवि वाले नेताओं को दिया मौका

गयाजी की 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर जन सुराज ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सोमवार को आई दूसरी लिस्ट में 4 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। इससे पहले 9 अक्टूबर यानी गुरुवार को पहली लिस्ट में दो विधानसभा सीटों कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया था। आज जन सुराज ने बाराचट्टी, टिकारी, वजीरगंज और शेरघाटी सीटों से भी अपने दावेदार उतार दिए हैं। बोधगया और इमामगंज से मिलाकर गयाजी जिले की 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। सीट वाइज जानिए, कहां से जन सुराज का कौन उम्मीदवार? बाराचट्टी (अनुसूचित जाति) सीट: जन सुराज ने रिटायर्ड इंजीनियर हेमंत पासवान को टिकट दिया है। 67 साल के हेमंत पासवान पढ़े-लिखे और अति पिछड़े वर्ग में मजबूत पकड़ रखने वाले माने जाते हैं। जन सुराज ने यहां शिक्षित और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार पर दांव लगाकर एक अलग संदेश देने की कोशिश की है। टिकारी सीट: पार्टी ने डॉ. शशि यादव (यादव समाज) को मैदान में उतारा है। 40 साल के शशि यादव पेशे से डेंटिस्ट हैं और यादव समाज में उनके पिता की मजबूत पकड़ का फायदा पार्टी को मिलने की उम्मीद है। जन सुराज ने इस सीट पर यादव मतदाताओं के समीकरण को साधने की रणनीति अपनाई है। वजीरगंज विधानसभा सीट: वर्तमान मुखिया संतोष कुमार (वैश्य) को टिकट मिला है। 39 साल के संतोष वैश्य समाज से आते हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी अपनी पहचान है। पार्टी ने यहां कारोबारी वर्ग को साधने की कोशिश की है। शेरघाटी विधानसभा सीट: पार्टी ने पवन किशोर (भूमिहार) को उम्मीदवार बनाया है। पवन का परिवार पहले से राजनीति में सक्रिय रहा है और वह खुद सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 9 अक्टूबर को दो प्रत्याशियों के नाम का हुआ था ऐलान इससे पहले पार्टी ने 9 अक्टूबर को बोधगया और इमामगंज से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। बोधगया से युवा नेता लक्ष्मण मांझी और इमामगंज से डॉक्टर अजीत दास को टिकट दिया है। फिलहाल बोधगया से राजद से कुमार सर्वजीत ओर इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विधायक हैं। दीपा मांझी बिहार सरकार के मंत्री सन्तोष सुमन की पत्नी हैं। इधर बोधगया और इमामगंज के लोगों का कहना है कि लक्ष्मण और अजित दोनों को समाज में पकड़ और जनता के बीच मजबूत छवि के आधार पर मौका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *