गयाजी में चाय दुकानदार और उसके परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दिया। दुकान खोलने से नाराज ढोलकिया गली निवासी रामजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। हमले में परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना केपी रोड स्थित भदानी कोल्ड स्टोर के पास की है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे के करीब छोटे भाई शिबू कुमार, भतीजा निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार के साथ दुकान पर मौजूद था। इस दौरान राम जी अपने गुर्गों के साथ पहुंचा। रिवॉल्वर लहराते हुए सबको पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में निकुंज कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हालत नाजुक बनी हुई है। महाबोधि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पिछले कई दिनों से धमकी दे रहा था कि दुकान मत खोलो। नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। जब हमने विरोध किया और रंगदारी के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत जुटाई तो अपराधियों ने हमला कर दिया। दुकान का सारा सामान तोड़ दिया। अभिषेक कुमार को रिवॉल्वर के बट से मारकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। पूरा परिवार डरा हुआ है। जांच में जुटी पुलिस वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि राम जी लंबे समय से इलाके में दहशत फैला रहा है। उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।