गयाजी में मुठभेड़, अपराधी को दौड़ाकर गोली मारी:पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा; 15 दिन पहले रंगबाजी में डॉक्टर पर चलाई थी गोली

गयाजी में देर रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। एक अपराधी सतीश उर्फ चंदन के जांघ में गोली लगी है। पुलिस उसे शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पिछले 15 दिनों से तलाश रही थी। इसी मामले में पुलिस सोमवार रात उसे पकड़ने पहुंची थी, लेकिन अपराधियों ने पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अपराधी सतीश उर्फ चंदन को लग गई। घटनास्थल पर 5 अपराधी मौजूद थे, लेकिन 4 अपराधी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली लगने की वजह से सतीश भाग नहीं सका, जिसे पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। गोली लगने के बाद अपराधी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अपराधी की हालत गंभीर बनी हुई है। एनकाउंटर झारखंड बॉर्डर से सटे कुशी गांव में हुआ। कुशी गांव गया जिले के अंतर्गत आता है। ASP बोले- पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगे अपराधी ASP शैलेन्द्र सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘मौके से कई अहम सुराग मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है।’ उन्होंने बताया, ‘पुलिस को सोमवार देर रात जानकारी मिली थी कि शेरघाटी थाना क्षेत्र के मंझार खुर्द के पास कुशी गांव में कुछ संदिग्ध युवक रेकी कर रहे हैं।’ ‘इनपुट के आधार पर टीम मनराज खुर्द पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे और जंगल की झाड़ियों में छिप गए। इसके बाद पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।’ जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गोली अपराधी सतीश उर्फ चंदन को लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।’ ASP के मुताबिक, पुलिस अब सतीश उर्फ चंदन की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। ब्लड के भटकते रहे पुलिस वाले आरोपी की हालत गंभीर है। उसे ब्लड चढ़ाया जाना है। ऐसे में पुलिस वाले ब्लड के लए 45 मिनट से इधर उधर भटकते रहे। ब्लड बैंक ने कहा, ‘पहले डोनर लेकर आइए।’ इस मामले में पुलिस वाले फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं। अस्पताल में मौजूद SI रंजीत कुमार ने कहा, ‘अभी इस पर मैं कुछ नहीं बता सकता हूं।’ डॉक्टर के जबड़े पर लगी थी गोली, खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे 15 दिन पहले गयाजी के शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। उनके जबड़े के पास बुलेट लगी थी। गोली लगने के बाद वह खुद 3 किलोमीटर तक स्कूटी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद खुद को गया मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल के लिए रेफर भी करवाया। बेटे से डॉक्टर का संपत्ति विवाद डॉ. तपेश्वर शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी भी रह चुके हैं। रिटायर्ड के बाद क्लिनिक चलाते हैं। इसी साल 6 जनवरी को क्लिनिक पर बमबाजी और गोलीबारी हुई थी। दो बेटे हैं, एक साथ रहता है और दूसरा अमेरिका में है। अमेरिका में रहने वाले बेटे से सपंत्ति को लेकर उनका विवाद चल रहा है। ——————————— ये खबर भी पढ़ें… सीवान के कुख्यात अपराधी राहुल का एनकाउंटर:हाथ-पैर में लगी गोली; वीडियो बनाकर लोगों की करता था पिटाई, तिहाड़ से बेल पर आया था सीवान में सोमवार को तिहाड़ जेल से बेल पर आए कुख्यात अपराधी राहुल यादव पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है। एनकाउंटर पुलिस और STF की टीम ने संयुक्त रूप से किया है। अपराधी राहुल के हाथ और पैर में गोली लगी है, उसे गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है। वह जीरादेई थाना क्षेत्र के खड़गी रामपुर गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, वह दिल्ली के द्वारिका पुरी हत्याकांड का आरोपी रह चुका है। वहीं, परिजनों का यह भी दावा है कि दिल्ली केस के बाद उस पर कोई नया मामला दर्ज नहीं है। उनका आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर कार्रवाई की। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *