गयाजी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंदुई अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 8 जुलाई को रोजगार शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर श्रम संसाधन विभाग की ओर से लगाया जा रहा है। MAA MANGLA TRADINGS(HIRING FOR ESCORTS KUBOTA) कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिए भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 10,000 रुपए से 12,000 रुपए प्रति महीने तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा टीए और इंसेंटिव भी मिला करेगा। रोजगार शिविर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक इंटर पास या उससे ऊपर होना अनिवार्य है। बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। शिविर में भाग लेने की प्रक्रिया मुफ्त शिविर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी लेकर आना होगा। शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने जिले के युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर रोजगार हासिल करें। यह उनके करियर को दिशा देने का अच्छा मौका है। शिविर में भाग लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।