गया के इंजीनियर को पिकअप ने मारी टक्कर:वैशाली में हुए सड़क हादसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम; शादी में आए थे नानी घर

वैशाली में रविवार रात एक सड़क हादसे में गया में कार्यरत एक 20 वर्षीय सिविल इंजीनियर की मौत हो गई। घटना के पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा धमौन में हुई। मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा सैदाबाद निवासी साहिल सिंह, पिता बृज किशोर सिंह के रूप में की गई है। छुट्टी लेकर शादी समारोह में आया था युवक साहिल गया जिले में निपानी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के तहत निर्माणाधीन आर्मी कैंप में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह तीन दिन पहले छुट्टी लेकर अपने नानी घर एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर घटना शनिवार को उस समय हुई, जब साहिल चौक पर घूमने निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल साहिल को स्थानीय लोगों की मदद से पहले महनार पीएससी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पिकअप जब्त, परिवार में मचा कोहराम घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप गाड़ी को जब्त करा लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साहिल दो भाइयों में बड़े थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *