गरीब-रथ ट्रेन में अंबाला में लगाए जाएंगे तीन नए कोच:चंडीगढ़ से मंगाए गए हैं डिब्बे, डीआरएम बोले- जल्द सुचारू होगी रेल सेवा

शनिवार सुबह पंजाब के लुधियाना के पास सरहिंद स्टेशन पर अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। यह हादसा ट्रेन की 19 नंबर एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर फायर ब्रिगेड और रेलवे के राहत दलों को तुरंत भेजा गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार, आग लगते ही ट्रेन को तुरंत सरहिंद स्टेशन के पास रोका गया और प्रभावित कोच को खाली कराया गया। रेलवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ट्रेन को अंबाला कैंट की ओर भेजने की तैयारी शुरू की गई। इस बीच, ट्रेन के रुकने से मेन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें देरी से चलने लगीं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आग से क्षतिग्रस्त कोच को हटाकर नई बोगियां लगाई जाएंगी। इसके लिए अंबाला कैंट स्टेशन पर विशेष तैयारी की गई है। अंबाला मंडल के अधिकारियों ने बताया कि तीन नए कोच चंडीगढ़ से मंगाई गए हैं जिन्हें गरीब रथ ट्रेन में जोड़ा जाएगा। जैसे ही नई बोगियां जोड़ी जाएंगी, ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद भाटिया ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ट्रैक को जल्द ही सुचारू कर दिया जाएगा। इस घटना का असर कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है। अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, और जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, गरीब रथ ट्रेन को दोपहर 12 बजे तक अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचाने की योजना है। ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरहिंद और आसपास के स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। कई यात्री प्लेटफॉर्म पर अपने परिवारों के साथ इंतजार कर रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि उन्हें घटना की सही जानकारी नहीं मिल रही और खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है। रेलवे प्रशासन ने प्रभावित यात्रियों के लिए पानी और हल्का भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। राहत और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है ताकि जल्द से जल्द यातायात सामान्य किया जा सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी एसी कोचों की वायरिंग और सुरक्षा जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *