यूपी के 40 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। गाजियाबाद, नोएडा, बरेली में रात से बारिश जारी है। गाजियाबाद में बुधवार रात भारी बारिश से कई इलाकों में बिजली कटी तो लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा। तहसील और नगर निगम के आसपास जल भराव हो गया। हाईवे किनारे सर्विस लाइन पर 2 फीट से ज्यादा तक पानी भर गया। प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भर गया। पिछले 24 घंटे में 69 जिलों में 10.4 मिमी बारिश हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने 8.1 मिमी बारिश का अनुमान जताया था। ऐसे में 24 घंटे में 29% ज्यादा बारिश हुई। 1 जून से 30 जुलाई तक की बात करें तो यूपी में 327.6 मिमी बारिश हुई, ये मौसम विभाग के अनुमान 350.9 मिमी से 7% कम है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हुआ है। इसके असर से बुंदेलखंड और विंध्य में अच्छी बारिश होगी। 2 तस्वीरें देखिए BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है- मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हुई है। इससे दक्षिणी यूपी में बारिश कमजोर पड़ेगी। आज से अगले तीन दिन तराई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। यूपी में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…