गाजीपुर में बेटे ने मां-पिता और बहन को काट डाला:कुल्हाड़ी से हाथ-पैर और गर्दन पर वार किए; बहन को जमीन देने से बौखलाया था

गाजीपुर में बेटे ने अपने माता-पिता और बहन को घर के बाहर दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला। आरोपी ने तीनों के हाथ-पैर और गर्दन पर वार किए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मां-पिता के शव एक-दूसरे से 5 फीट की दूरी पर पड़े थे, जबकि बहन का शव करीब 10 फीट दूर था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पिता ने बेटी के नाम 12 बिस्वा जमीन रख दी थी। इसी रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। मौके से कुल्हाड़ी बरामद की गई है। वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव की है। 3 फोटो देखिए… पिता ने बहन के नाम कर दी थी 12 बिस्वा जमीन
शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी शिवराम यादव (70 साल) किसान थे। परिवार में पत्नी जमुनी देवी (65 साल), बेटा अभय यादव (37 साल) और बेटी कुसुम (35 साल) थी। पुलिस के मुताबिक, पिता शिवराम ने 15 साल पहले कुसुम की शादी की थी, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद करीब 7 साल वह मायके में रही। 8 साल पहले पिता ने उसकी दूसरी शादी की। लेकिन दोबारा वह मायके में आकर रहने लगी। भाई अभय को यह पसंद नहीं था। बहन मेडिकल स्टोर चला रही थी
पुलिस के मुताबिक पति के छोड़ने के बाद कुसुम ने कुछ दिनों तक एक अस्पताल में काम किया। फिर बगल के गांव में मेडिकल स्टोर चला रही थी। शिवराम के पास कुल ढाई बीघा जमीन थी। एक महीने पहले पिता ने बेटी कुसुम के नाम 12 बिस्वा जमीन रजिस्ट्री कर दी। अभय अपने पिता के इसी फैसले से नाराज चल रहा था। क्राइम सीन को समझिए डिलिया गांव के मुख्य मार्ग से जुड़े चकरोड पर शिवराम का घर है। घर का कुछ हिस्सा पक्का बना हुआ है। घर के बगल में एक झोपड़ी भी है। रविवार सुबह जमीन को लेकर अभय की पिता से कहासुनी हो गई। उस वक्त उसकी मां झोपड़ी में गोबर से लिपाई कर रही थी। गुस्से में अभय कुल्हाड़ी उठाकर ले आया। कुल्हाड़ी देखकर पिता थोड़ी दूर हटे तो उसने जमीन पर बैठकर लिपाई कर रही मां के गर्दन पर पीछे से हमला कर दिया। मां की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर पिता शिवराम चकरोड की तरफ भागा, अभय ने उन्हें दौड़ा लिया और कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर मार डाला। इसी दौरान शिवराम की बेटी कुसुम स्कूटी से वहां पहुंची। पिता को खून से लथपथ देखकर वह भागने लगी। अभय ने उसे भी दौड़ाकर धान के खेत में ही पीछे से गर्दन पर वार मार दिया। उसके सिर पर हेलमेट लगा हुआ था। चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी अभय अपनी पत्नी को लेकर मौके से फरार हो गया। अभय के दो बच्चे हैं। ट्रिपल मर्डर की सूचना पाकर एसपी डॉक्टर ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। माैके से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पड़ोसी ने बताई वारदात की वजह
पड़ोसी राजेश यादव ने बताया- परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गांव में पंचायत भी हुई थी। बाप-बेटे में समझौता भी कराने की कोशिश हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई। जमीन का कुछ हिस्सा आरोपी के पिता ने अपनी बेटी को दे दिया था। बस यही विवाद की जड़ थी। एसपी बोले- आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई 3 टीमें
एसपी डा. ईरज राजा ने बताया- बेटे ने अपने मां-बाप और बहन की हत्या कर दी है। इनमें संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पिता ने अपनी कुछ संपत्ति बेटी के नाम कर दी थी। जिस कारण आरोपी बेटा नाराज रहता था। इसी बात को लेकर आज विवाद हुआ और बेटे ने मर्डर कर दिया। तीन टीमें बना दी गई हैं। आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ————————————– यह खबर भी पढ़िए:- सिरफिरा प्रेमी पुलिस से पूछता रहा- मरी या नहीं:मैनपुरी के मंदिर में B.Sc छात्रा को 4 गोलियां मारी थीं, 10 जवानों ने ब्लड दिया मैनपुरी में B.Sc छात्रा को गोली मारने वाला सिरफिरा हत्या के इरादे से ही मंदिर में आया था। शिव मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को चार गोलियां मारीं। उसके मरने के इंतजार में 15 मिनट तक वहीं खड़ा रहा। छात्रा दिव्यांशी का चचेरा भाई मंदिर पहुंचा तो उस पर भी तमंचा तान दिया। भीड़ बढ़ती देख आरोपी राहुल मंदिर से भाग निकला। 3 घंटे बाद पुलिस ने राहुल को मुठभेड़ पकड़ा तो उसके चेहरे पर न तो खौफ था और न ही पछतावा। पैर में गोली लगने के बाद भी हंस रहा था। बार-बार पूछता रहा कि वो मरी कि नहीं। फिलहाल आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *