मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पंजाब 95’ की एक झलक साझा की है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। शेयर किए गए सीन में अर्जुन रामपाल सहित अन्य कई पंजाबी कलाकार भी नजर आ रहे हैं। जिसमें डायलॉग है कि ये मानवाधिकार की लड़ाई है, मैं पीछे नहीं हट सकता। यह फिल्म पंजाब के मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है। जसवंत सिंह खालड़ा ने 1990 के दशक में पंजाब में हजारों गुमशुदा लोगों का पर्दाफाश करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने जसवंत सिंह खालड़ा की भूमिका निभाई है। क्या है फिल्म पंजाब 95 से जुड़ा विवाद, पढ़ें ‘पंजाब 95’ दिसंबर 2022 से सेंसर बोर्ड (CBFC) के पास अटकी हुई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 127 कट लगाने के निर्देश दिए, जिनमें फिल्म के शीर्षक से ‘पंजाब’ शब्द हटाना, फिल्म में बार-बार बोले गए ‘पंजाब पुलिस’ शब्द को सिर्फ ‘पुलिस’ करने, और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम हटाने जैसे बदलाव शामिल थे। फिल्म की प्रोडक्शन टीम और निर्देशक हनी त्रेहान ने इन कट्स को लागू करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि फिल्म सच्चाई पर आधारित है और जसवंत सिंह खालड़ा जैसे महान नायक की बहादुरी का सम्मान करती है। निर्देशक के अनुसार इतने कट्स के बाद फिल्म का असल मर्म और कहानी ही बदल जाएगी। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर जबरदस्ती ये कट्स लगवाए जाते हैं तो वह फिल्म से अपना नाम हटा लेंगे। सेंसर बोर्ड ने 127 कट लगाने को कहा था दिसंबर 2022 में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी देने से पहले 127 कट्स लगाने को कहा था। टीम ने इन आपत्तियों को लेकर ट्रिब्यूनल और अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस बीच जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा ने भी फिल्म के पक्ष में बयान दिया और कहा कि यह फिल्म उनके परिवार की अनुमति से बनी है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। निर्देशक और टीम का कहना है कि वे ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित इस फिल्म को बिना कट्स के ही रिलीज़ करेंगे। दिलजीत की पोस्ट से फिर बढ़ा उत्साह दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक सीन शेयर किया, जिसमें वह जसवंत सिंह खालड़ा के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट के बाद से ही फैन्स फिल्म की रिलीज़ को लेकर फिर उत्साहित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि ‘आखिर यह फिल्म कब रिलीज़ होगी?’ फिल्म की टीम का साफ कहना है कि यह फिल्म जसवंत सिंह खालड़ा की उस बहादुरी को दर्शाती है, जिसमें उन्होंने इंसाफ के लिए अपनी जान तक गंवा दी। ऐसे में फिल्म से कट्स लगाकर उसकी आत्मा को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता।