गुरुग्राम की भोंडसी जेल में एक कैदी लोकेश राघव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अब परिजनों ने जेल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें लोकेश की मौत की कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिस ने उसका शव सिविल अस्पताल में छोड़ दिया और बिना सूचना दिए चली गई। परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और आशंका जताई है कि जेल में किसी संदिग्ध घटना के चलते ही लोकेश की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं..