गुरुग्राम की पॉश सोसाइटी में CNG पंप का विरोध:789 परिवारों की सुरक्षा पर उठे सवाल; राव नरबीर सिंह से मिलेंगे लोग

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 53 की एक बड़ी सोसाइटी, पार्श्वनाथ एक्सोटिका, के लोगों ने सीएनजी पंप बनाए जाने का विरोध किया है। रविवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और अपना विरोध जताया। सोसाइटी में 789 से ज्यादा परिवार रहते हैं और इनकी ओर से एक्सोटिका कंडोमेनियम ओनर्स एसोसिएशन (ECOA) ने विरोध की अगुआई की। अब ये लोग हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर से मिलकर अपनी बात रखने जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सीएनजी स्टेशन से इलाके की सुरक्षा को खतरा होगा और आसपास का पर्यावरण भी खराब हो सकता है। क्योंकि सोसाइटी, स्कूल और मनोरंजन की जगहें बहुत नजदीक हैं, इसलिए यह पंप बच्चों और परिवारों के लिए खतरा बन सकता है। ECOA के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने कहा कि हम तरक्की के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। उनका कहना है कि इतनी घनी आबादी वाली जगह के पास सीएनजी स्टेशन बनाना खतरनाक है और इससे प्रदूषण से जुड़े नियम भी टूटेंगे। प्रदर्शन के जरिए लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस जगह को दोबारा सोचकर तय किया जाए। न लोगों से चर्चा की, न आपत्तियां ली ईसीओए के सचिव रजनीश मगन ने कहा कि यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन है, जिसका उद्देश्य संबंधित एजेंसियों का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित करना है। सीएनजी स्टेशन स्थापित करने से पहले लोगों से न तो परामर्श किया गया और न ही उन्हें सूचित किया गया। लोगों ने बुजुर्गों और बच्चों की उपस्थिति को देखते हुए आग के खतरों या आकस्मिक विस्फोटों की संभावना पर चिंता जताई। अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित
रेजिडेंट्स यश हांडा ने कहा कि यह सीएनजी पंप का विरोध नहीं है, बल्कि हम अपने एक बड़े आवासीय परिसर के इतने करीब होने का विरोध कर रहे हैं। हम संबंधित अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे इस प्रस्तावित पंप को किसी अधिक उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करें। रिहायशी और कॉमर्शियल नजदीक
इस प्रस्तावित सीएनजी पंप के आसपास साउथ पॉइंट मॉल, आईबीआईएस होटल, एक्सोटिका अपार्टमेंट, पारस डाउन ऑफिस, ऑगस्टा पॉइंट और सेंट्रल प्लाजा मॉल जैसे कई व्यवसायिक और आवासीय परिसर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सीएनजी स्टेशन शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में अराजकता फैल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *