हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा दोबारा दोहराया है। उन्होंने मंगलवार को गुरुग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम में 2024 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- कुछ लोग सौ किमी दूर से हवा बनाने की कोशिश कर रहे थे कि उनकी सरकार बनेगी। हमने कहा था कि हम हवा बनाएंगे। इसके बाद दक्षिण हरियाणा ने भाजपा को हर सीट पर जीत दिलाई। गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने यह भी कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों को एक से ज्यादा दरवाजा खटखटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पटौदी में बिमला चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और सांसद राव इंद्रजीत आपके पास हैं। आपका काम इन तीनों से होगा। दक्षिण हरियाणा ने वो कर दिखाया, जो पहले नहीं हुआ गुरुग्राम के पहाड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में आरती राव ने अपने पिता सांसद राव इंद्रजीत सिंह की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2024 में आपने राव इंद्रजीत को छठी बार सांसद बनाया। शायद ही हरियाणा में कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो लगातार 6 बार सांसद चुना गया हो। यह आपकी ताकत और विश्वास का प्रतीक है। आरती ने कहा कि आपने वह कर दिखाया, जो पहले कभी नहीं हुआ। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। मुझे अटेली से जिताने के लिए पूरे दक्षिण हरियाणा से लोग पहुंचे थे। आरती राव ने अपने परिवार और दक्षिण हरियाणा की जनता के बीच दशकों पुराने रिश्ते को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मेरे दादा के समय से शुरू हुआ यह रिश्ता पिछले 50 सालों से अटूट है। आपने हमारे परिवार को जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसे मैं निभा रही हूं और आगे भी निभाती रहूंगी। उन्होंने कहा- कुछ लोगों बोल रहे थे कि वह महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी तक सीमित रहती हैं और गुरुग्राम में कम समय देती हैं। अब मैंने गुरुग्राम में अपनी सक्रियता शुरू कर दी है। मैं यहां की जनता के बीच रहूंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करूंगी। सरपंच ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखे मुद्दे
वहीं, फर्रुखनगर के गांव डाबोदा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के अस्पताल में एक्सरे मशीन पहुंचा दी गई है और जो भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि लोगों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभा में ग्राम सरपंच बीरमती द्वारा क्षेत्र की आवश्यकताओं से जुड़े कुछ मुद्दे सामने रखे गए, जिन पर मंत्री ने कहा कि सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। सभा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और गर्मजोशी के साथ आरती राव का स्वागत किया गया। फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया गया और उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। ये रहे मौजूद
इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य हंसराज यादव, पूर्व चेयरमैन हरचंद सैनी, देशराज प्रधान, एन के राव एडवोकेट, चेयरमेन सुरेंद्र उर्फ बाबू, बीरमती सरपंच, बिल्लो रानी सरपंच, शुभराम सरपंच पालडी, सीमएओ डॉ. अलका सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. नीलिमा, डॉ. कृष्णा मलिक, मानसिंह चेयरमैन, अतर फौजी, सुरेंद्र पंच, धर्मेंद्र, विजय, रामकुमार, ओमी, राजेंद्र, सतबीर, रतन, शिवताज सरपंच ताजनगर, दिनेश फौजी, परमानंद, दीपक, प्रीति पांचाल, दिलपत, श्योराम यादव, सुभाष यादव, पूरण यादव, के अलावा कई जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।