गुरुग्राम में एडीजे के गनमैन से लूटी सरकारी पिस्टल:झगड़ा रोकने के दौरान 3 युवकों ने किया हमला, कार में फरार

रेवाड़ी में तैनात हरियाणा पुलिस के एएसआई ललित कुमार से गुरुग्राम जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में सरकारी पिस्टल लूट ली गई। घटना 3 जुलाई की रात करीब 10:20 बजे की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। रेवाड़ी में डयूटी, घर जा रहा था जानकारी के अनुसार ललित कुमार रेवाड़ी में एडीजे लोकेश गुप्ता के गनमैन के रूप में तैनात हैं। वह अपनी वैगनआर कार से नूंह जिले के गांव डींगारेहड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे। सिगरावली फ्लाईओवर के पास NH-48 की सर्विस रोड पर त्रिवेणी धाम फैमिली ढाबा के सामने कुछ युवक झगड़ते दिखे। पुलिसकर्मी होने के नाते उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया। कमर पर बंधी पिस्टल निकाली तीनों लड़कों ने एएसआई पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी कमर में बंधी सरकारी बेल्ट से लोडेड पिस्टल छीन ली। पिस्टल में 10 जिंदा कारतूस थे। आरोपियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा और जान से मारने की धमकी देकर सफेद रंग की स्विफ्ट कार में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिन ऑफ क्राइम टीम, एसएचओ और एसीपी ने मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस फैमिली ढाबा और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि वह हमलावरों को देखकर पहचान सकते हैं। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर स्विफ्ट कार के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *