गुरुग्राम में गंदगी पर विधायक नाराज:बोले-दिल्ली से लाकर यहां फेंका जा रहा कचरा; अफसरों को सफाई के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम

गुरुग्राम में कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना होने के बाद विधायक मुकेश शर्मा का अजीब बयान सामने आया है। रविवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता के साथ बैठक में विधायक ने कहा कि गुरुग्राम के बाहर दिल्ली से हर दिन कचरा लाकर द्वारका एक्सप्रेसवे, बजघेड़ा, वजीराबाद और सेक्टर-21 जैसे इलाकों में डाला जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इन इलाकों में हजारों की संख्या में अवैध झुग्गियां हैं, जहां दिल्ली से लाए गए कचरे की छंटाई और अन्य अवैध काम किए जाते हैं। हालांकि, कमिश्नर विकास गुप्ता ने नगर निगम अधिकारियों को इन इलाकों में जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विधायक का यह तर्क कई लोगों को समझ से परे लग रहा है। वहीं, कमिश्नर ने उनसे यह भी अपील की कि वे शहर में लोगों को कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में सहयोग करें। फ्रांसीसी महिला ने किया था कमेंट, राव इंद्रजीत भी कर चुके आलोचना
दरअसल कुछ दिन पहले एक फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम में फैले कचरे और सफाई को लेकर कमेंट किया था और गुरुग्राम को पिग हाउस यानि सुअरों का घर बताया था। इसके अलावा कुछ दिन पहले सांसद राव इंद्रजीत भी गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था और कचरे को लेकर कह चुके हैं कि इससे इंटरनेशनल फजीहत होती है। HCS अधिकारी 10-10 गाड़ियों की व्यवस्था करें
कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले तीन दिन में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाली गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए सभी एचसीएस अधिकारी अपने-अपने स्तर पर 10-10 गाडिय़ों की व्यवस्था करें। इस कार्य में नगर निगम के पार्षदों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इन गाडिय़ों में जीपीएस नगर निगम अपने स्तर पर लगाए। साथ ही सभी मुख्य सड़क, सेक्टर डिवाइडिंग रोड पूरी तरह से साफ-सुथरे हो तथा वहां पर खड़ी गार्बेज ट्रॉलियां हटाई जाए। सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों से लिया जाएगा सहयोग
उन्होंने स्वच्छता को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों से भी इस कार्य में सहयोग लेने की बात कही। साथ ही कहा कि शहर में किस घर का कूड़ा, किस व्यक्ति द्वारा उठाया और कहां पर जा रहा है, इसकी जानकारी सभी के पास होनी चाहिए। इसके लिए शहर की उचित मैपिंग की जाए। इसके साथ ही सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन योजना अगले तीन दिन में तैयार करने की हिदायत भी बैठक में दी। उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों से भी स्वच्छता को लेकर आवश्यक सुझाव मांगे तथा यह भी बताया कि गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए संसाधनों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों के भीतर जो भी कार्य होगा उसकी वे आगामी शुक्रवार को स्वयं समीक्षा करेंगे। आज से फील्ड में दिखेंगे नगर निगम के अधिकारी
मंडल आयुक्त आर सी बिढ़ान ने भी सोमवार से नगर निगम के सभी अधिकारियों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए ताकि एक सप्ताह के भीतर शहर की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। इस कार्य में नगर निगम के पार्षदों को भी शामिल किया जाए।
नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा इंटेंसिव सेनिटेशन ड्राइव शुरू कर दी गई है। इसके तहत वार्ड वाइज कनिष्ठ अभियंताओं (जेई) की ड्यूटी लगाई गई है, जो फील्ड में मौजूद रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने सीएंडडी वेस्ट को लेकर भी आयुक्त की ओर से दिए निर्देशों की क्षेत्र में पालना सुनिश्चित करने की बात कही। ये लोग मौजूद रहे
बैठक में विधायक मुकेश शर्मा, मंडल आयुक्त आरसी बिढ़ान, डीसी अजय कुमार, नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया व मेयर राजरानी मल्होत्रा सहित स्वच्छता के नोडल एचसीएस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *