गुरुग्राम में गरीबों के साथ दीवाली मना रही पुलिस:स्लम और वृद्धाश्रमों में मिठाई लेकर पहुंचे अधिकारी, बच्चों और दिव्यांगों के चेहरे खिले

गुरुग्राम में इस बार कमिश्नरेट पुलिस गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ दीवाली मना रही है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के निर्देश पर डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस ने इसकी पहल की। रविवार को एसएचओ राजेश बागड़ी की अगुआई में पुलिस टीम बंधवाड़ी स्थित द अर्थ सेवियर सोसाइटी द्वारा संचालित गुरुकुल और अनाथालय पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ दीवाली का उत्साह साझा किया। पुलिस ने सभी को मिठाइयां, फल और अन्य उपहार वितरित किए, जिससे जरूरतमंद और दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। खुशियों और एकजुटता का त्योहार बताया एसएचओ राजेश बागड़ी ने कहा कि दीवाली खुशियों और एकजुटता का त्योहार है। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक इस खुशी को पहुंचाना है, विशेष रूप से उन लोगों तक जो सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हम चाहते हैं कि वे भी इस त्योहार के उल्लास में शामिल हों और अपनेपन का अनुभव करें। कानून व्यवस्था के साथ विश्वास बनाना जरूरी उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का यह प्रयास केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्थान और लोगों के बीच विश्वास निर्माण भी उनकी प्राथमिकता है। इन दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों का आश्रम ही परिवार होता है। द सेवियर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस और समाज के बीच दूरी कम होगी फाउंडेशन के अध्यक्ष जश कालरा ने बताया कि पुलिस का यह कदम न केवल जरूरतमंद लोगों के लिए खुशी का क्षण लेकर आया, बल्कि समाज में यह संदेश भी देता है कि हम सब एक-दूसरे के साथ मिलकर हर पर्व को और सार्थक बना सकते हैं। इस आयोजन ने न केवल दीवाली के मौके पर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि पुलिस और समाज के बीच की दूरी को भी कम किया। दिव्यांग और बच्चों के चेहरों पर खुशी एक दौरान दिव्यांग बच्चे ने उत्साह से कहा कि हमें पुलिस अंकल से मिठाई मिली, यह दीवाली बहुत खास है। स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहा और इसे अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की मांग की। अपने अपने क्षेत्र में पहुंचे एसएचओ महिला थाना पश्चिम की एसएचओ गीता ने अपनी पुलिस टीम सहायक उप-निरीक्षक पूनम व दुर्गा शक्ति की टीम ने ओल्ड एज होम सेक्टर-04 पहुंचकर बुजुर्गों को दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी। तो अर्जुन नगर चौकी इंचार्ज मनोज ने कुष्ठ आश्रम व झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को मिठाई व उपहार बांटकर दीपावली मनाई। जमालपुर चौकी इंचार्ज अमित ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों को मिठाई व उपहार दिए तो आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी सत्यवान, खेड़की दौला थाना के एसएचओ कृष्ण ने स्लम में रह रहे लोगों गरीब बच्चों को मिठाई व उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। दरअसल प्रदेश के नए डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर सीपी विकास अरोड़ा ने सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे इस बार गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच अपनी दीवाली सेलिब्रेट करें। क्राउड होस्टिंग करें पुलिस अधिकारी डीजीपी ने पदभार संभालने के बाद पुलिसकर्मियों को संबोधित तीन चिट्ठियां जारी की हैं। डीजीपी ने अपनी तीसरी चिट्‌ठी में लिखा है कि अच्छा होगा कि आप खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से नियमित ‘क्राउड-होस्टिंग’ करें। इससे आप युवाओं से जुड़ेंगे, उन्हें सही रास्ते चलने के लिए प्रेरित कर पायेंगे। इससे आपको भीड़ के संरचना और स्वभाव के बारे में भी फर्स्ट-हैंड पता चलता रहेगा। समाज में सकारात्मक प्रभाव रखने वाले लोगों से गठजोड़ बनेगा। व्यवस्था सुचारू रखने में सहायता मिलेगी। जिनमें इस बात पर जोर दिया गया है कि पुलिस हर तबके के लोगों के साथ सही व्यवहार के साथ पेश आए और डंडे की बजाय दोस्त पुलिस के रूप में खुद को पेश करें। इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस द्वारा दीवाली सेलिब्रेट कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *