गुरुग्राम और बिजवासन स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर 32 साल के युवक का बुरी तरह से कुचला हुआ शव बरामद हुआ है। ट्रेन की टक्कर से युवक का सिर बुरी तरह से फट गया और उसका पैर भी टूटा मिला है। मृतक की पहचान नहीं हुई है। उसके दाहिने हाथ पर “ओम” और कलाई पर दिल का टैटू बना हुआ है। इसके अलावा बाएं हाथ की कलाई पर हनुमान की आकृति भी गुदवा रखी है। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना से प्रधान सिपाही पूनम कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव की शिनाख्त के लिए आसपास रहने लोगों से संपर्क किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी भिजवा दिया है। रेलवे ट्रैक के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस जांच अधिकारी पूनम ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की आयु लगभग 30-32 वर्ष और कद 5 फुट 6 से 7 इंच लग रहा है। शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुग्राम के मॉर्च्युरी में 72 घंटे के लिए रखा गया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने सुसाइड किया है या फिर लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आया है। पुलिस रेलवे ट्रैक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लोगो से की मृतक की पहचान की अपील जीआरपी थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यदि किसी को मृतक के कपड़ों, टैटू या अन्य विशेषताओं के आधार पर कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या जीआरपी थाना से संपर्क करें। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।