हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने बंबीहा गैंग के 2 शॉर्प शूटरों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। दोनों शूटर बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों शूटर पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। इन पर पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं। दोनों को इलाज के लिए सेक्टर 10 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सरेंडर करने को कहा
पुलिस को दोनों शूटरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित और सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज ललित की संयुक्त टीम ने शनिवार-रविवार की देर रात 2 बजे बाइक सवार दोनों बदमाशों को मैदावास गांव के पास घेर लिया। टीम ने दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा। पुलिस पर 7 राउंड फायरिंग की
पुलिस के मुताबिक सरेंडर करने के बजाय, उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने कुल 7 राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई करते हुए टीम ने भी 4 राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों अमृतसर के रहने वाले, हत्या के केस
पुलिस पूछताछ में बदमाशों की पहचान अमृतसर की मिलाप कॉलोनी के सुमित शर्मा (21) और अमृतसर के साहदोवाल निवासी सुखमनजीत (19) के रूप में हुई। आरोपी सुमित पर हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी देने और शस्त्र अधिनियम के तहत 6 मामले पहले से ही पंजाब में दर्ज हैं। वहीं, आरोपी सुखमनजीत पर हत्या का 1 मामला दर्ज है। सुमित अगस्त 2025 में अमृतसर में हत्या के एक मामले में वांछित है, और सुखमनजीत 2022 में अमृतसर के महतो गांव में हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित है। अधिकारी बोले- वारदात करने आए थे
सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित ने बताया कि दोनों बदमाश बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। गुरुग्राम का कौशल चौधरी भी इसी गैंग में बंबीहा गैंग के बारे में जानिए….