भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुग्राम के दोनों राजनीतिक जिलों- गुरुग्राम जिला और गुरुग्राम महानगर के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी और महानगर अध्यक्ष अजीत सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से विचार-विमर्श के बाद यह सूची जारी की। नई कार्यकारिणी के ऐलान के साथ ही दोनों नेताओं ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन को निष्ठा, अनुशासन और समर्पण से नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपेक्षा है। यह कदम भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और स्थानीय स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।