गुरुग्राम में राजस्थान का मोस्ट वांटेड श्रवण एनकाउंटर में दबोचा:पैर में गोली लगी, 2 साथी भी गिरफ्तार, कई राज्यों की पुलिस थी तलाश में

गुरुग्राम में सोमवार रात क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ वजीरपुर गांव के पास हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश श्रवण वहां छिपा है। रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में श्रवण के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़ा और अस्पताल में भर्ती कराया। उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कई राज्यों की पुलिस थी श्रवण की तलाश में पुलिस पूछताछ में सामने आया कि श्रवण मूल रूप से राजस्थान के तिजारा का रहने वाला है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है। उस पर हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से वांछित था। गुरुग्राम पुलिस सहित कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी। मौके से बरामद हथियार की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका इस्तेमाल अन्य अपराधों में हुआ है या नहीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुल पांच राउंड फायरिंग की गई है। श्रवण के आपराधिक नेटवर्क और उसके साथियों की जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, यह भी जांचा जा रहा है कि क्या श्रवण किसी बड़े गिरोह का हिस्सा था या वह अकेले अपराधों को अंजाम दे रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *