हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे सेक्टर-49/50 की रेडलाइट के पास रोड़ी (पत्थर के टुकड़े) से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार ड्राइवर सहित अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में ट्रॉला के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में कुल 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…