गुरुग्राम में लेबर को उल्टा लटकाकर बेरहमी से किया टॉर्चर:वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर की FIR, आरोपी के एक मंत्री के नजदीकी होने का दावा

गुरुग्राम में सोशल मीडिया पर वायरल एक दिल दहला देने वाले वीडियो ने शहर को हिला दिया है। वायरल वीडियो में एक बिल्डर कॉन्ट्रैक्टर प्रवासी मजदूर को उल्टा लटकाकर बेरहमी से टॉर्चर करता नजर आ रहा है। जबकि उल्टा लटका व्यक्ति बार-बार रहम की भीख मांग रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला जून 2025 में सेक्टर 37सी की एक सोसाइटी का बताया गया है। दावा किया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर ने इस मामले की शिकायत दी थी, लेकिन कथित तौर पर राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार कॉन्ट्रैक्टर खुद को हरियाणा के एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बताता है और पत्नी के हाईकोर्ट में वकील होने का दावा करता है। उसने पीड़ित को लगातार धमकियां दीं और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का दावा किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को एक वीडियो सोशल मीडिया में माध्यम से गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति की कुछ लोगों के द्वारा पिटाई की जा रही है। इस संबंध में अभी तक पुलिस को कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है तथा न ही कोई पीड़ित पुलिस के संपर्क में आया है परंतु गुरुग्राम पुलिस के द्वारा वायरल विडियो के ऊपर स्वत: संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली गई है।
शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा तथा पीड़ित की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि इस संबंध में कोई भी अफवाह न फैलाए। यदि इस घटना के संबंध में किसी के पास कोई भी जानकारी उपलब्ध है तो मोबाइल नंबर 9999981836 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *