गुरुग्राम में वाइफ की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा युवक:SHO से बोला- मैंने अपनी पत्नी को मार दिया, छह साल पहले की थी लव मैरिज

गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में केतन नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी ज्योति की गला घोंट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद केतन खुद राजेंद्र नगर थाने में पहुंचा और सरेंडर कर दिया। देर रात थाने पहुंचे केतन ने जब थाने पहुंचकर कहा कि एसएचओ साहब मैंने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है। मुझे अरेस्ट कर लो तो पुलिस अधिकारी चौंक गए। केतन को हिरासत में ले लिया गया और एक टीम गाड़ी में बैठाकर उसे घर पर ले गई। बिल्डिंग के सैकेंड फ्लोर के कमरे में ज्योति मृत हालत में पड़ी थी। वहां पर दूसरे परिजन भी मौजूद थे। केतन का पिता घर के पास ही क्लिनिक चलाता है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि केतन ने गुस्से में आकर ज्योति (31वर्ष) की जान ले ली। फोरेंसिक टीम ने की जांच सूचना मिलने पर पुलिस की एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन गुस्साए केतन ने उसका गला दबाए रखा। देर रात शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। छह साल पहले की थी लव मैरिज, दो बच्चे हैं परिवार वालों के मुताबिक छह साल पहले केतन और ज्योति की शादी हुई थी। उन्होंने लव मैरिज की थी। केतन परिवार के साथ राजेंद्र पार्क के के बी ब्लॉक में रहता है। इनके दो बच्चे भी हैं। केतन के पिता विनोद कुमार घर के बाहर ही निजी क्लीनिक चलाते हैं। परिजन को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर केतन ने इतना बड़ा कदम किसलिए उठा लिया। हालांकि परिवार वालों का कहना है कि केतन का अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता था, लेकिन यह पति पत्नी के बीच आम बात होती है। ऐसी क्या बात हो गई कि उसने ज्योति का मर्डर ही कर दिया। जेवर एयरपोर्ट पर करता है काम आरोपी केतन जेवर एयरपोर्ट पर काम करता है। उसका रविवार को वीकली ऑफ होता है, इसलिए वह शनिवार शाम को वह घर आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। रविवार को भी उनके बीच झगड़ा जारी रहा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही फिलहाल आरोपी केतन राजेंद्र पार्क थाने में हिरासत में है। पुलिस ने कई घंटे तक पूछताछ की है। पुलिस की तरफ से अभी तक कुछ नहीं बताया जा रहा। जांच अधिकारी की तरफ से सिर्फ इतना बताया गया है कि वे आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि आरोपी ने पत्नी की हत्या की वजह पुलिस को बता दी है, लेकिन पुलिस अभी सिर्फ इतना कह रही है कि घरेलू कलह के चलते हत्या की गई है। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि यह हत्या घरेलू विवाद है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। आसपास के लोगों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *