गुरुग्राम में वेब डिजाइनर ने पुलिसकर्मियों को घसीटा:कार से बाइक को टक्कर मारी, फिर बोनट पर लटकते हुए 100 मीटर तक ले गया

गुरुग्राम में यदुवंशी स्कूल के पास गश्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और एक पुलिसकर्मी को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। इसी समय सदर थाना एसएचओ बलराज की सरकारी गाड़ी सामने दिखाई दी, तो ड्राइवर ने ब्रेक मारे और कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया। हादसे में पेट्रोलिंग बाइक चला रहा कॉन्स्टेबल श्याम और एसपीओ सतीश बुरी तरह से घायल हो गए। एसएचओ मोबाइल टीम उन्हें मेदांता अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अभिनव के रूप में हुई है। वह उद्योग विहार स्थित एफएसआई कंपनी में बतौर वेब डिजाइनर कार्यरत है। सायरन बजाते जा रहे थे, फिर भी दिखाई नहीं दिया सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ जिले के गांव बागोत के रहने वाले कॉन्स्टेबल श्याम ने बताया कि वह राइडर नंबर-17 पर बतौर चालक तैनात है। रात को करीब 1 बजे एसएचओ की गाड़ी ने आईजीएल सीएनजी पंप के सामने उनकी ड्यूटी चेक की थी। इसके बाद वह SPO सतीश के साथ अपनी बाइक से सुभाष चौक की तरफ इंडिकेटर और सायरन बजाते जाने लगे। जब वे सेक्टर में यदुवंशी स्कूल के पास पहुंचे, तो पीछे से एक कार ड्राइवर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के लगने से वह रोड के ग्रीन बेल्ट की तरफ फुटपाथ पर जाकर गिर गया, जबकि पीछे बैठा सतीश उछलकर कार के फ्रंट शीशे से टकराने के बाद बोनट पर गिर गया। आधा बोनट पर और आधा नीचे लटका रहा श्याम ने कहा कि सतीश आधा बोनट पर व आधा नीचे लटक गया, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और वह करीब 100 मीटर तक उसे ऐसे ही घसीटते हुए ले गया। सतीश की बोनट से गिरने से कार के टायर के नीचे आकर मौत हो सकती थी। इसी दौरान सामने एसएचओ की मोबाइल गाड़ी देखकर ड्राइवर ने ब्रेक मारे और कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। यदि उसे पुलिस की सरकारी गाड़ी नहीं दिखती तो वह अपनी कार को और भगाता रहता। नशे में कार चला रहा था ड्राइवर श्याम ने बताया कि घटना के समय ड्राइवर शराब के नशे में प्रतीत हो रहा थ। पास जाकर देखा तो कार का नंबर HR 26 DU 7836 मिला और यह कार सफेद रंग की हुंडई वरना थी। चोट लगने के बाद सतीश बेहोश हो गया था। एसएचओ मोबाइल गाड़ी में सवार SI सुरेश कुमार ने दोनों को मेदांता अस्पताल में दाखिल करवाया। आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार सदर थाना एसएचओ बलराज ने बताया कि दोनों घायल पुलिसकर्मियों को मेदांता में दाखिल करवाया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार चला रहे अभिनव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वह एक कार्पोरेट कंपनी में वेब डिजाइनर के रूप में कार्यरत है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *