गुरुग्राम के सेक्टर 14 में एक 15 वर्षीय लड़की ने सुसाइड कर लिया। वह दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी। परिजनों का कहना है कि छात्रा लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। लड़की ने स्कूल से घर आकर फंदा लगा लिया। घटना के वक्त उसके पिता पिता ड्यूटी पर गए थे, वहीं लड़की की मां भी घर से बाहर गई थी। परिजनों के अनुसार वह नियमित रूप से दवाइयां ले रही थी और डॉक्टरों की निगरानी में थी। सूचना मिलने पर सेक्टर 14 थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और मामले के सभी पहलुओं की गहन तहकीकात की जा रही है। अभी तक आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे परिजनों, दोस्तों और स्कूल के सहपाठियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि घटना के पीछे की वजहों का खुलासा हो सके।