गुरुग्राम के मानेसर स्थित कासन गांव में 21 वर्षीय युवती ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रात के समय हुई, जब उसका पति ड्यूटी पर था। हिमांशी मूल रूप से दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली थी। ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ कासन गांव में रह रही थी। उसका पति एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार, जब हिमांशी का पति रात को घर लौटा, तो उसने उसे फंदे से लटका पाया। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हिमांशी के परिवार और पड़ोसियों ने बताया कि वह शांत और मिलनसार स्वभाव की थी। पड़ोसियों के अनुसार, वह सामान्य रूप से अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहती थी और तनाव का कोई संकेत नहीं दिखाती थी। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से चुप और उदास रहने लगी थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।