गुरुग्राम में CET ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को कार ने उड़ाया:20 मीटर दूर उछलकर गिरे, एग्जाम सेंटर के बाहर जाम खुलवा रहे थे

हरियाणा के गुरुग्राम में CET परीक्षा के दौरान ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार किआ सेल्टोस कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार दोनों जवान करीब 20 मीटर दूर उछलकर गिर पड़े और सड़क पर बुरी तरह घायल हो गए। घटना एमजी रोड स्थित M3M बिल्डिंग के सामने शनिवार सुबह की है। टक्कर लगने के बाद सिपाही रोहित और HKRN कर्मी कौशल को स्थानीय लोगों ने उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में रोहित की पसलियां टूट गईं, वहीं कौशल को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों जवान गुरुग्राम के पार्क अस्पताल में भर्ती हैं। 3 प्वाइंट में जानिए कैसे हुआ हादसा… अधिकारी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक जोनल अधिकारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास से इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पार्क अस्पताल में रेफर किया गया। डीसीपी ट्रैफिक ने घायलों से बातचीत की
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने पार्क अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने पुलिस टीम को फरार चालक और वाहन की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *