गुरुग्राम में रेलवे रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। प्लेटफार्म नंबर तीन के सामने दिल्ली एंड की तरफ दो हिस्सों में शव बंटा मिला है। यात्रियों ने पटरियों पर शव के टुकड़े देखें तो इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सुबह तक पुलिस उसकी पहचान के लिए स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों से कन्टेक्ट करती रही, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में भिजवाया। दो हिस्सों में मिला शरीर जांच अधिकारी सूरत पाल ने बताया कि आधी रात के समय उन्हें सूचना मिली थी कि किलोमीटर नंबर 30/41-42 पर रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक का शरीर ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में बंट गया है। आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं सका। 72 घंटे बाद होगा पोस्टमॉर्टम उन्होंने बताया कि शव को फिलहाल मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहां उसकी पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। यदि 72 घंटे के भीतर मृतक की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस नियमानुसार पोस्टमॉर्टम करवाएगी। घटनास्थल से कोई ऐसा सामान नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा था, आत्महत्या थी, या फिर किसी अन्य कारण से व्यक्ति की मौत हुई।