गुरुग्राम जिले के सोहना अपराध शाखा की पुलिस टीम ने जिला जेल भोंड़सी में बंद एक आरोपी के पास से 5.66 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान दक्षिणी दिल्ली के मुंडेला खुर्द के 33 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। सुमित पिछले ढाई वर्षों से डकैती के एक मामले में जेल में बंद है। कैदियों को सेवन करा रहा पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में एक बंदी के पास अवैध मादक पदार्थ है और वह अन्य कैदियों को भी इसका सेवन करा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जेल पहुंची। जिला जेल भोंड़सी के उप अधीक्षक ने लिखित शिकायत दी, जिसके बाद तलाशी के दौरान सुमित के पास से चरस बरामद हुई। इस बरामदगी के बाद गुरुग्राम के पुलिस थाना भोंड़सी में आरोपी सुमित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में, उसका प्रोडक्शन वारंट जारी कर उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। साथी ने दिया था मादक पदार्थ पूछताछ में सुमित ने बताया कि 26 सितंबर 2025 को वह दिल्ली की द्वारका कोर्ट में पेशी पर गया था। वहीं उसके एक साथी ने उसे यह अवैध पदार्थ दिया था, जिसका वह जेल में सेवन करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सुमित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर दिल्ली में लूटपाट, हत्या, जान से मारने की धमकी और मकोका के तहत छह मुकदमे दर्ज हैं। दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया वहीं फरीदाबाद में धोखाधड़ी के दो मामले और गुरुग्राम में डकैती व अन्य गंभीर अपराधों के तीन मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इस रिमांड के दौरान मादक पदार्थ की सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाएगी।