Google का ग्लोबल सर्च मार्केट शेयर नवंबर 2025 में 89.94 प्रतिशत पहुंचा गया. बाकी सर्च इंजन इसके आसपास भी कहीं नहीं है. दूसरे स्थान पर 4.22 फीसदी मार्केट शेयर के साथ माइक्रोसॉफ्ट का बिंग है. केवल 10 परसेंट मार्केट शेयर में बाकी सारे सर्च इंजन सिमटे हुए हैं.