गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी; 2 गिरफ्तार:कटिहार में व्यापारी से मांगे 10 लाख रुपए, किशनगंज से पुलिस ने पकड़ा

कटिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस‎ बिश्नोई के नाम पर 10 लाख रुपए की‎ फिरौती मांगने वाले दो अपराधियों को‎ गिरफ्तार किया है। मामला सहायक थाना क्षेत्र‎ के ललियाही शिवाजी नगर का है। एएसपी ‎अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया‎ कि 18 जून को शिवाजी नगर के एक व्यक्ति ‎ने सहायक थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।‎ पीड़ित के अनुसार, उन्हें एक अनजान नंबर‎ से व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख रुपए की ‎फिरौती मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर परिवार‎को जान से मारने की धमकी दी गई थी।‎ मामला गंभीर होने के कारण पुलिस‎ अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन‎ किया गया। तकनीकी अनुसंधान और‎ एसटीएफ के सहयोग से पुलिस टीम ने‎ किशनगंज जिले से अभिमन्यु कुमार उर्फ मन्नू‎ कुमार को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के‎ दौरान अभिमन्यु ने अपने साथी का भी नाम ‎उजागर किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस‎ ने ललियाही से अमर कुमार उर्फ अमन‎ कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस‎ जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला‎ जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। जांच में जुटी पुलिस अमर कुमार ‎ने अपने दोस्त अभिमन्यु के साथ मिलकर‎ पीड़ित को डराने और पैसों की उगाही के ‎लिए कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के‎नाम का इस्तेमाल किया। ताकि धमकी ज्यादा ‎प्रभावी लगे। कटिहार पुलिस की मुस्तैदी और ‎तकनीकी अनुसंधान के चलते मामला‎ सुलझा और साजिशकर्ता सलाखों के पीछे‎ पहुंच गए। पुलिस गहराई से जांच कर रही।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *