पूर्णिया के गुलाबबाग टीओपी की पुलिस ने गुलाबबाग बागेश्वरी स्थित गोदाम और घर में छिपाकर रखे गए चोरी का 274 बोरा चना दाल और भारी मात्रा में अनाज जब्त किया है। खेप की कीमत 10 लाख से अधिक है। मसुरिया से एक ट्रक को लावारिश हालत में जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग के रहने वाले मोहम्मद अजीजुल हक और बरसौनी के रहने वाले आजाद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जानकारी देते गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि गुलाबबाग टीओपी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खुश्कीबाग के रहने वाले मो. अजीजुल हक चोरी का दाल और अनाज गुलाबबाग के बागेश्वरी के कारोबारी अजीत चौधरी के गोदाम में बेचने के लिए रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गोदाम पहुंची। वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया कि कुछ देर पहले अजीजुल हक ने सामान लाकर रखा है। पुलिस ने अजीजुल हक को बुलाया। उससे दाल और अनाज के कागजात की मांग की। मगर उसके पास न तो कोई बिल और न ही कोई दस्तावेज मिला। गिरफ्तार आरोपी ट्रक लूट कर सामान बेचने की फिराक में था पूछताछ में उसने बताया कि ये सामान उसे कुछ लोगों से आधा दाम पर बेचने के लिए मिला है। पुलिस ने गोदाम से कुल 274 बोरा दाल और अनाज जब्त किया। इसके बाद अजीजुल हक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आजाद आलम के घर बरसौनी में छापेमारी की। वहां से 148 बोरा दाल और अनाज बरामद हुआ। आजाद आलम को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गोदाम और घर को मिलाकर कुल 250 बोरा चना दाल, 90 बोरा भुजा चना, 12 बोरा अरहर दाल, 22 बोरा भुजा मटर और 48 बोरा चना शामिल है। गिरफ्तार आरोपी ट्रक लूट कर सामान बेचने की फिराक में था। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि पुलिस ने बरसौनी निवासी आजाद आलम के घर से एवं बागेश्वरी स्थित अजीत चौधरी के गोदाम से कुल 422 बोरा चना और दाल बरामद किया है। इसमें मो.अजीजुल हक, आजाद आलम, कंचन ऋषि और मोहम्मद समीर के अलावा दो-तीन अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मसुरिया से एक ट्रक को लावारिश हालत में जब्त किया है। ट्रक कहां से चला था और कहां आया था इस बात का पुलिस पता लगा रही है। इस पूरी कार्रवाई में गुलाबबाग टीओपी के अवर निरीक्षक अवध किशोर प्रसाद, सिपाही अजय कुमार और सुमंत कुमार की भूमिका सराहनीय रही।