गोपालगंज के सहदुल्लेपुर मठिया गांव में प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में एक युवक की पिटाई की गई। भीड़ ने युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटा और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से आरोपी को 8 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ अरेस्ट कर लिया। प्रतिबंधित मांस बाइक पर लादकर पहुंचा था बेचने अरेस्ट युवक की पहचान सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीरा छपरा गांव निवासी मो. आजाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मो.आजाद प्रतिबंधित मांस को बाइक पर लादकर बेचने के लिए पहुंचा था। कुछ हिंदू संगठन के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद वे सहदुल्लेपुर मठिया गांव पहुंचे। संगठन के सदस्यों ने बाइक सवार युवक को रोककर पूछताछ की। जांच के दौरान उसके पास से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ, जिसके बाद भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया। युवक को बिजली के पोल से बांधकर फिर से पीटा गया। पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया, भेजा अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाया। पुलिस ने मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 8 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा गया है। वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही हमलावरों की पहचान प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। प्रतिबंधित मांस के आरोपों की सत्यता की जांच के लिए सैंपल लिए जा सकते हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह युवक हो या पिटाई करने वाली भीड़।