गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल आज करेंगे नामांकन:चार बार के MLA निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, कहा- इतिहास दोबारा लिखने का समय आ गया

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में आज जदयू के चार बार के विधायक रहे गोपाल मंडल सुबह 9:30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके को उन्होंने “क्रांतिकारी नामांकन” का नाम दिया है। गोपाल मंडल ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर कहा, “अब समय आ गया है कि इतिहास को दोबारा लिखा जाए। यह नामांकन गरीबों, असहायों, किसानों, मजदूरों और युवाओं की आवाज का प्रतीक होगा।” उन्होंने जनता से अपील की है कि शनिवार सुबह परवत्ता पंचायत से बड़ी संख्या में एकत्रित होकर निकलें और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे जदयू से टिकट नहीं मिलने के बाद गोपाल मंडल ने खुला मोर्चा खोल दिया है। इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर रहे है। उनके समर्थक लगातार यह दावा कर रहे हैं कि “गोपालपुर की जनता ही असली फैसला करेगी।” गोपाल मंडल ने अपने संदेश में कहा कि “हमारी पगड़ी जो मुख्यमंत्री आवास के सामने रखी गई थी, अब सम्मान, संघर्ष और सेवा के साथ सिर पर उठेगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि उन सभी की है जिनकी उम्मीदें टूटी नहीं, बस थमी हुई थीं। नामांकन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है। गोपालपुर, इस्माइलपुर, परवत्ता और नारायणपुर प्रखंडों से भी समर्थकों के पहुंचने की तैयारी है। स्थानीय राजनीतिक हलकों में गोपाल मंडल के इस कदम को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। नामांकन से पहले ही “जय हिंद, जय बिहार, जय गोपालपुर” के नारे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *